हाथ धोने नहर में गए तो असंतुलित हो कर नहर में गिर गए और पानी में डूब गए

गोराडीह – खेत की जुताई कराने गए वृद्ध की नहर में डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार, जब मृतक खेत की जुताई करा कर वापस आकर पैर – हाथ धोने नहर में गए तो असंतुलित हो कर नहर में गिर गए और पानी में डूब गए ।आस पास के लोगों द्वारा काफी तलाशी के बाद शव को पानी से बाहर निकाला गया।
जानकारी के अनुसार मृतक पीरपैंती थाना क्षेत्र के दुलदुलिया के रहने वाले थे जो रेलवे के रिटायर्ड कर्मचारी थे। जानकारी के मुताबिक मृतक गोराडीह प्रखंड के अखड्डा गांव अपने समधी के यहां आया हुआ था। पुलिस प्रशाशन के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फोन के माध्यम से परिजनों को जानकारी दी गई।
सूत्र– उजाला खबर
What's Your Reaction?






