ग्रामीणों की मांग – हनवारा से 2–3 किलोमीटर दायरे में ही बने नया थाना भवन।

ग्रामीणों की मांग – हनवारा से 2–3 किलोमीटर दायरे में ही बने नया थाना भवन।

Sep 10, 2025 - 20:46
Sep 10, 2025 - 20:50
 0  21
ग्रामीणों की मांग – हनवारा से 2–3 किलोमीटर दायरे में ही बने नया थाना भवन।

महगामा/हनवारा – हनवारा थाना मुख्यालय इन दिनों चर्चाओं में है। जहां एक तरफ प्रशासन और सरकार की तरफ से हनवारा थाना मुख्यालय को हटाकर अन्य जगहों पर ले जाने का कवायद चल रहा है। वही दूसरी ओर क्षेत्र के लोगों द्वारा थाना स्थानांतरित को लेकर काफी गुस्सा दिखाई दे रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है की अगर हनवारा से थाना मुख्यालय को हटाकर कहीं अन्य जगहों पर बनाया जाएगा तो भविष्य में इलाके में चोरी छिनतई की और अपराध की घटना  फिर बढ़ सकती है। क्योंकि इन्हीं सब कारणों की वजह से पूर्व में थाना का नींव रखा गया था।
ज्ञात हो कि पहले उक्त थाना, थाना क्षेत्र के नरोत्तमपुर में बनने की कवायद शुरू हो चुका था। लेकिन ग्रामीणों के विरोध के बाद काम को रोकना पड़ा। हनवारा थाना मुख्यालय स्थानांतरित के विरोध में क्षेत्र के लोगों द्वारा अनिश्चितकालीन धरना का प्रदर्शन किया गया और CO समेत अन्य पदाधिकारी के समक्ष इस बात को रखा गया कि थाना मुख्यालय को लेकर जमीन को चिन्हित किया जाए और वर्तमान थाना मुख्यालय से 2 से 3 किलोमीटर के दायरे में ही नया थाना भवन का निर्माण कराया जाए। ताकि भविष्य में लोगों को किसी भी तरह की प्रशासनिक कार्यों से सुविधा और लाभ मिल सके। ज्ञात हो कि ‘हनवारा’क्षेत्र का मुख्य बाजार होने के कारण थाना का पूर्ण सहयोग होता है। लेकिन थाना परिसर की जमीन छोटा होने के कारण प्रशासनिक कार्यों के अलावा छोटी बड़ी जब्त गाड़ियों को रखने में काफी समस्याएं होती है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0