शाहकुंड में हुआ बड़ा हादसा पिकअप बहियार में जा गरी 5 की मौत

शाहकुंड में हुआ बड़ा हादसा पिकअप बहियार में जा गरी 5 की मौत

Aug 4, 2025 - 22:43
Aug 14, 2025 - 13:04
 0  2
शाहकुंड में हुआ बड़ा हादसा पिकअप बहियार में जा गरी 5 की मौत

ब्यौरो रिपोर्टर उजाला खबर 

भागलपुर,शाहकुंड 4 अगस्त।

रविवार की देर रात भागलपुर जिले के शाहकुंड थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच युवकों की जान चली गई। हादसा तब हुआ जब एक अनियंत्रित पिकअप वैन गड्ढे में जा गिरी। गाड़ी में कुल आठ युवक सवार थे, जो सुल्तानगंज गंगा स्नान के लिए जा रहे थे। यह दुर्घटना रात करीब 11:30 बजे शाहकुंड-सुल्तानगंज मुख्य सड़क पर बेलथू गांव के समीप महतो स्थान के पास घटी।

जानकारी के अनुसार, सभी युवक जल भरकर बांका जिले के जेठौर स्थित नाथ मंदिर में जलार्पण करने के उद्देश्य से सुल्तानगंज जा रहे थे। रास्ते में तेज रफ्तार और नियंत्रण खोने के कारण पिकअप वैन बहियार (खुले खेत) में पलट गई।

दुर्घटना में जिन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, उनकी पहचान इस प्रकार की गई है:

संतोष कुमार (18 वर्ष)

मनोज कुमार (24 वर्ष)

विक्रम कुमार (23 वर्ष)

अंकुश कुमार (18 वर्ष), निवासी कसवा खेरही

रवीश कुमार उर्फ मुन्ना (18 वर्ष)

हादसे की जानकारी मिलते ही शाहकुंड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहकुंड पहुंचाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद सभी को मृत घोषित कर दिया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की निगरानी में जेसीबी मशीन से पिकअप वैन को बहियार से निकालने की कोशिश जारी है। वहीं, स्थानीय गोताखोरों को भी तलाशी कार्य में लगाया गया है ताकि कोई और लापता न हो।

हादसे की खबर मिलते ही अस्पताल परिसर में कोहराम मच गया। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। माताएं-बिहवसी हो गईं, पिता और भाई शवों को देखते ही दहाड़ें मारकर रोने लगे। पूरे शाहकुंड इलाके में शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है।

पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई जारी है, जबकि प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवारों को उचित सहायता और राहत देने की बात कही गई है।

यह हादसा सावन मास में होने वाले गंगा जल उठाव यात्रा की चहल-पहल के बीच एक गंभीर चेतावनी बनकर सामने आया है कि सावधानी से चलना ही सुरक्षा की कुंजी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0