जनसुराजिओं पर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज
जनसुराजिओं पर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज

आज बिहार सरकार की वादाखिलाफी के विरोध मे प्रशांत किशोर के नेतृत्व मे जनसुराज कार्यकर्ता पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शांतिपूर्ण ढंग से विधानसभा घेराव करने गया था जहां उनपर पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किया गया । सुबह 10 बजे हजारों जनसुराजी शेखपुरा हाउस से विधानसभा गेट नंबर चार के लिए रवाना हुई । लेकिन उनलोगों को पुलिस विधानसभा पहुंचने के पहले ही रोक दी । जब जनसुराजी निर्धारित कार्यक्रम के तहत आगे बढने चाहा तो पुलिस निर्ममतापूर्वक लाठीचार्ज किया । जिससे कई लोग जख्मी हो गए। किन्ही का माथा फूटा तो किसी को पीठ कमर तथा षड्यंत्र में चोट आई ।
लाठीचार्ज के बाद जनसुराजी वहीं रास्ते पर धरना पर बैठ गए । शिष्टमंडल मुख्यसचिव से मिलकर सात दिन का समय दिया है जनसुराज के तीन मांग पर अपनी रूख साफ करने के लिए । प्रशांत किशोर कह रहे हैं हमारी तीन मांग : 94 लाख गरीब परिवार को वादानुरूप 2 लाख सहायता राशि दो, 50 लाख भूमिहीन को 3 डिसमिल जमीन दो और जमीन सर्वे के नाम मची लूट बंद करो । हम सात दिन देखेंगे नही तो मुख्यमंत्री को ही उनके आवास पर घेरेंगे ।
विधानसभा घेराव कार्यक्रम मे भागलपुर विधानसभा के संभावित प्रत्याशी पूरे दलबल के साथ पहुंचे और कार्यक्रम को नेतृत्व भी दिए ।
What's Your Reaction?






