गौसपुर में मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट द्वारा सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत, जल्द शुरू होगा ब्यूटीशियन कोर्स

गौसपुर में मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट द्वारा सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत, जल्द शुरू होगा ब्यूटीशियन कोर्स

Aug 3, 2025 - 07:48
Aug 3, 2025 - 09:45
 0  30
गौसपुर में मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट द्वारा सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत, जल्द शुरू होगा ब्यूटीशियन कोर्स

गौसपुर (बागपत), 1 अगस्त:

महिलाओं को स्वरोज़गार के लिए प्रशिक्षित करने की दिशा में मोहम्मद अली जौहर एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट ने एक सराहनीय पहल करते हुए जनपद बागपत के ग्राम गौसपुर में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत की है। यह केंद्र गांव के सम्मानित नागरिक उसमान अहमद पुत्र उमरावली के मकान पर प्रारंभ किया गया है।

इस प्रशिक्षण केंद्र में दर्जनों लड़कियों ने नामांकन लिया है और करीब 30 प्रशिक्षार्थियों ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया है। ट्रस्ट द्वारा जानकारी दी गई कि इन छात्राओं को आने वाले रविवार को भारत सरकार से मान्यता प्राप्त प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट के अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद अब्बास ने उद्घाटन के अवसर पर कहा कि "हमारा उद्देश्य है कि गाँव की बेटियाँ हुनरमंद बनें, आत्मनिर्भर बनें और समाज में सकारात्मक भूमिका निभाएं।"

उन्होंने आगे बताया कि ट्रस्ट की योजना के अनुसार बहुत जल्द एक ब्यूटीशियन प्रशिक्षण केंद्र भी आरंभ किया जाएगा, ताकि बालिकाओं को और भी व्यावसायिक अवसर उपलब्ध कराए जा सकें।

इस अवसर पर मौलाना मोहम्मद फारूक, ट्रस्ट के प्रमुख सदस्य मास्टर आदिल हुसैन, मास्टर आसिफ अली, मास्टर राशिद अली, एवं उसमान अहमद समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने इस प्रयास को ग्रामीण विकास और महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया।

ज्ञात हो कि मोहम्मद अली जौहर एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यावसायिक प्रशिक्षण और समाजसेवा के क्षेत्रों में लगातार सक्रिय भूमिका निभा रहा है। ट्रस्ट द्वारा पहले भी एक सिलाई केंद्र स्थापित किया जा चुका है और कई ग्रामीण बालिकाएं उससे लाभान्वित

हो चुकी हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0