बिहार बदलाव को लेकर जन सुराज पार्टी के अध्यक्ष अबू नासिर अपने दिल्ली कोर टीम के साथ
जन सुराज पार्टी की बैठक में बहुत सारी मुद्दो पर चर्चा हुई

बिहार मे पिछले 35 साल से चले आ रहे दिशाहीन दायित्वहीन मुद्दा विहीन राजनीति को जनसराज पिछले तीन साल के अथक प्रयास से जनहित मुद्दों पर लाकर खड़ा कर दिया है । जनसराज एक आदर्श विपक्ष पार्टी के रूप मे अपने आप को बखबी प्रतिस्थापित करते हुए बिहार वासी के जीवनस्तर में आमलचल परिवर्तन लाने के लिए पलायन, रोजगार, शिक्षा, माहला सशक्तकरण, बुजुर्गे का सम्मान तथा किसान की खशहाली के लिए अपने एक करोड संस्थापक सदस्य क साथ दमदार रूप से आवाज उठाया और सरकार सहित सभी राजनीतिक दलों को मुद्दे पर राजनीति करने की बात करने को बाध्य किया । यहृअपने आप मे बिहार के जनता की बड़ी जीत है। लेकिन वो सभी राजनीतिक दल जो आजतक कवल जाति-धर्म , अगडा-पिछड़ा और पसा गंडर्डं को ४ सहारा बनाया है, आज जनसुराज के आने से जनहित का मुखौटा पहन लेने से क्या असलियत छिप जाएगी ??? नहीं, कभी नहीं ।
जनता का सुंदर राज तो जनसुराज ही लाएगा । आइए मिल कर बैठे और अपने बच्चे तथा खूद के भविष्य के बारे मे बात करें।
What's Your Reaction?






