Teaching Point Library का कुरमा चौक पर हुआ उद्घाटन

Teaching Point Library का कुरमा चौक पर हुआ उद्घाटन

Jul 22, 2025 - 15:42
Jul 22, 2025 - 15:44
 0  4
Teaching Point Library का कुरमा  चौक पर हुआ उद्घाटन

बांका(धोरैया/कुर्मा)_प्रखंड क्षेत्र के कुर्मा चौक पर Teaching Point Libarary का विधिवत फीता काटकर शुभारंभ किया गया।सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों की उपस्थिति में लाइब्रेरी का उद्घाटन पूर्व प्रखंड प्रमुख श्री परवेज अख्तर के कर कमलो द्वारा किया गया। जिसमें क्षेत्र के विभिन्न Coaching और शिक्षा से जुड़े गणमान्य लोगों की उपस्थित हुई। परवेज अख्तर के द्वारा कहा गया के यह लाइब्रेरी क्षेत्र के बच्चों के पठन-पाठन के क्रिया में एक वरदान साबित होगी। उन्होंने अपने वक्तव्य में यह भी कहा की लाइब्रेरी संचालकों को यह बात सुनिश्चित करनी होगी, की भविष्य में लाइब्रेरी को चलाने के लिए लाइब्रेरी के अंदर अनुशासन और नियंत्रण को बरकरार रखना होगा। वहीं क्षेत्र के जाने-माने विद्वान मौलाना निसार जी के द्वारा कुर्मा में शिक्षा के प्रसार को  और कुर्मा को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर करने वाले लोगों की गहन प्रशंसा की। वही झारखंड से आए चंदन सर और नफीस सर के द्वारा लाइब्रेरी की महत्व के बारे में और उनके उपयोगिता के बारे में खुलकर लोगों के सामने जानकारी रखी। 
                      लाइब्रेरी के इंचार्ज फरहान आलम और डायरेक्टर आदिल अहमद के द्वारा इलाके में लाइब्रेरी ना होना की समस्या को देखते हुए कुर्मा चौक पर एक लाइब्रेरी खोलने का प्रण लिया गया। डायरेक्टर आदिल अहमद के द्वारा कहा गया की क्षेत्र के वैसे बच्चे जो आर्थिक रूप से कमजोर है उन्हें फीस में छूट दी जाएगी और उनके पढ़ाई को बाधित नहीं होने दी जाएगी। अपने वक्तव्य में डायरेक्टर आदिल अहमद के ओर से कहा गया कि भविष्य में यह लाइब्रेरी क्षेत्र और दूर दराज के इलाकों के विद्यार्थियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
स्रोत:– उजाला खबर

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0