भागलपुर बना शत प्रतिशत गणना प्रपत्र अपलोड करने वाला पहला जिला
तीन दिन शेष बचे हैं गणना प्रपत्र भरने को भागलपुर बना शत प्रतिशत गणना प्रपत्र अपलोड करने वाला पहला जिला

समाहरणालय, भागलपुर
(जिला जन-सम्पर्क कार्यालय)
प्रेस विज्ञप्ति संख्या:- 1135
तीन दिन शेष बचे हैं गणना प्रपत्र भरने को
भागलपुर बना शत प्रतिशत गणना प्रपत्र अपलोड करने वाला पहला जिला
भागलपुर 23 जुलाई 2025 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 24 जून से चलाए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत 26 जुलाई तक का समय मतदाता सूची सत्यापन के लिए गणना प्रपत्र भरने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है, बीएलओ के द्वारा अपने सभी मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरण किया गया है।
साथ ही भागलपुर के सभी विधानसभा क्षेत्र में गणना प्रपत्र का संग्रहण भी किया जा चुका है। अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृतक तथा मतदाता सूची में छूटे हुए मतदाताओं के नाम की सूची भागलपुर जिले के राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिला प्रतिनिधियों को 18 जुलाई 2025 को ही उपलब्ध कराया जा चुका है। साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा उनसे आग्रह किया गया कि अपने बी एल ए के माध्यम से इसका सत्यापन करवा लिया जाए और यदि ऐसा प्रतीत होता है कि किसी का नाम छूट गया है, तो साक्ष्य के साथ उनका नाम मतदाता सूची में जुड़वा लिया जाए। उल्लेखनीय है कि भागलपुर जिले के 07 विधानसभा निर्वाचनक्षेत्र में कुल 2263 मतदान केंद्र हैं तथा कुल मतदाताओं की संख्या मतदाता सूची में 24 लाख 00414 है, 2003 के मतदाता सूची में 850762 मतदाताओं का नाम दर्ज है। 22 लाख 32 हजार 758 मतदाताओं का गणना प्रपत्र अपलोड किया जा चुका है।
गणना प्रपत्र संग्रहण के उपरांत 34200 मतदाता अनुपस्थित, 125896 मतदाता अस्थाई रूप से स्थानांतरित, 61597 मतदाता मृतक, तथा 26518 मतदाता पूर्व नामांकित पाए गए हैं। इस प्रकार कुल 2 लाख 48 हजार 291 मतदाता ASD कैटेगरी में पाए गए हैं। जिनका सत्यापन ग्राम स्तर, वार्ड स्तर, मतदान केंद्र तथा प्रखंड स्तर पर 23 जुलाई को पुनः कराया जा रहा है।
अगर किन्ही योग्य मतदाता का नाम छूट गया है तो वे जानकारी दे सकते हैं। अन्यथा 1 अगस्त से फार्म 6 भर कर अपना नाम जुड़वा सकते हैं।
साथ ही जिन मतदाताओं ने गणना प्रपत्र के साथ साक्ष्य के रूप में दस्तावेज उपलब्ध नहीं करया है, वे अपना दस्तावेज अपने बीएलओ को जल्द से जल्द उपलब्ध करा दें।,
जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी के निदेश के अनुसार 23 जुलाई को मतदान केंद्र गांव, टोला अस्तर पर बी एल ओ, बी एल ए, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं सहायक कर्मी की बैठक कर के एएसडी एवं छुटे हुए मतदाताओं का सत्यापन करवाया जा रहा है।
भारत निर्वाचन आयोग तथा जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा अपील की जाती है कि किन्हीं मतदाता द्वारा अपने नाम का सत्यापन हेतु गणना प्रपत्र नहीं भरा गया है तो 26 जुलाई 2025 तक अपना गणना प्रपत्र ऑनलाइन भरकर सबमिट करें। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इसके लिए QR कोड जारी किया गया है, जी से ECI,ceobihar, Bhagalpur District Administration, के facebook पेज पर देखा जा सकता है तथा ऑनलाइन पर पत्र भरने की प्रक्रिया की भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। उक्त QR code को फ्लेक्स के माध्यम से प्रखंड एवं जिला मुख्यालय में प्रदर्शित किया गया है।
संयुक्त निदेशक जनसंपर्क,
भागलपुर
What's Your Reaction?






