बिहार बदलाव के सिपाही के रूप में जन सुराज के संस्थापक प्रशांत जी का साथ दे।

बिहार बदलाव के सिपाही के रूप में जन सुराज के संस्थापक प्रशांत जी का साथ दे।

Aug 2, 2025 - 17:04
 0  9
बिहार बदलाव के सिपाही के रूप में जन सुराज के संस्थापक प्रशांत जी का साथ दे।

दोस्तों यदि हम अपने हैं और बिहार के भविष्य उज्जवल स्वरूप, सम्मान के प्रति क्छ जागरूक है तो हम सब बिहार बदलाव के सिपाही के रूप में जन सुराज के संस्थापक प्रशांत जी का साथ दे।
निश्चित रूप से आज तक हम परंपरागत राजनीतिक पार्टियों से ठगे गए हैं और साथ में आंदोलन से निकली हई राजनीति पार्टी से भी ठगा सा महसूस किया है ।
तो यह आसान नहीं होगा कि हम अब प्रशांत जी पर विश्वास कर ले परंतु आप जब इतने साल तक कई दलों और नेताओं पर विश्वास किया है तो एक बार प्रशांत जी के बात पर भी विश्वास आपको करना पडेगा यदि बिहार में और बिहारी के भविेष्य में सधार के लिए आपने कोर्ड ललक और दीर्घ इच्छा शक्ति जाहिर कर रखी। मैं तो यही सोचता हूं कि म्झे कोई लाभ मिले ना मिले लेकिन भविष्य में मेरे बच्चे मेरे परिवार को सुरक्षा ,रोजगार सम्मान एवं बिहारी होने का गौरव महसूस कर सके ।
मेरे पूरे परिवार में राजनीतिक डीएनए है और मैं उनसे अलग होकर इसलिए सोचता हूंक्योंकि मैंने एक कमजोर बिहारी की तरह दिल्ली में कई लोगों के अपमान भरे शब्दों को सुना है कोई नहीं जानता कि हमारे इस दर्द से कौन ऊबरेगा यदि कोर्ड आज डस पर बात कर रहा है तो एक बार विश्वास करके अग्रसर होना है , एवं बिहारी को
एकत्रित  होकर जन सुराज के प्रति काम करना पडेगा
किसी भी राजनीति का रोड मैप उसके चनावी घोषणा पत्र होते हैंपरंतु प्रशांत किशोर ने स्पष्ट रूप से पहले दिन से रोड मैप दिखा रखा है कि बिहार में रोजगार सुरक्षा एवं सम्मान और साथ हं. साथ शिक्षा व्यवस्था के बदलाव का प्राथमिकता होगा और पण रोड मैप  लिए हमं चनाव के घोषणा पत्र का इंतजार करना होगा। यह ग्रुप हम सब सम्मानित साथियों का यानी
क्या आंदोलनकारी साथियों का है जो बिहार के बदलाव ३े लिए एक कुर्बानी टेने को तैयार

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0