न्यायालय, श्री कुन्दन कुमार (अपर समाहर्त्ता, आपदा प्रबंधन)

*न्यायालय, श्री कुन्दन कुमार (अपर समाहर्त्ता, आपदा प्रबंधन) -सह-नीलामपत्र पदाधिकारी, भागलपुर ने बकायेदार को भेजा जेल*

Jul 27, 2025 - 16:34
 0  3
न्यायालय, श्री कुन्दन कुमार (अपर समाहर्त्ता, आपदा प्रबंधन)

27 जुलाई 2025, श्री कुन्दन कुमार (अपर समाहर्त्ता, आपदा प्रबंधन)
-सह-नीलामपत्र पदाधिकारी, भागलपुर ने बकायेदार को जेल भेजते हुए जेल अधीक्षक, शहीद जुब्बा सहनी केन्द्रीय कारा, (दिवानी जेल) भागलपुर को पत्र प्रेषित करते हुए कहा है कि श्री चन्द्रशेखर प्रसाद सिंह, पिता-स्व० रामानन्द सिंह, साकिन-शाहपुर,पो०-हरिदासपुर, थाना-नाथनगर, जिला-भागलपुर पिन कोड 812006 के विरूद्ध इस न्यायालय द्वारा निम्नांकित 02 नीलामपत्र वादों में Body Warrant निर्गत किया गया था-
नीलामपत्र वाद सं०18/2019-20, 17/2019-20,योग, नीलामपत्र वाद की राशि 9,76,424/- रू० को लेकर 17 एवं 19 जुलाई को  Body Warrant निर्गत किया गया था।
आज तारीख 27.07.2025 को थाना प्रभारी, नाथनगर द्वारा देनदार श्री चन्द्रशेखर प्रसाद सिंह को गिरफ्तार कर मेरे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, किन्तु देनदार श्री चन्द्रशेखर प्रसाद सिंह ने न तो उक्त रकम चुकाई और न ही मेरा समाधान किया है कि वे हिरासत से छूटने के हकदार हैं।
इसलिए इसके द्वारा आपसे अपेक्षा की जाती है कि आप उक्त श्री चन्द्रशेखर प्रसाद सिंह को दीवानी जेल में ले लें और अधिक से अधिक तारीख 31.10.2025 तक जब उक्त अधिनियम की धारा 40 या 41 की शर्तों और उपबन्धों के अनुसार अन्यथा छुटकारा को हकदार हो जाये, तब तक उन्हें "दीवानी जेल" में रखें।
इसके द्वारा मैं इस आदेश के अधीन जेल में बंद रहने की अवधि में उक्त श्री श्री चन्द्रशेखर सिंह के लिए मासिक निर्वाह भत्ता की दर प्रतिदिन 94/-रू० नियत करता हूँ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0