धोरैया या में बीएलओ के साथ बीडीओ अरविंद कुमार ने की बैठक, दिए विशेष दिशा-निर्देश

धोरैया या में बीएलओ के साथ बीडीओ अरविंद कुमार ने की बैठक, दिए विशेष दिशा-निर्देश

Aug 3, 2025 - 11:51
 0  17
धोरैया या में बीएलओ के साथ बीडीओ अरविंद कुमार ने की बैठक, दिए विशेष दिशा-निर्देश

बांका - धोरैया : प्रखंड मुख्यालय स्थित बहउद्देशीय भवन में विशेष गहन पृनरीक्षण अभियान को लेकर त्रीएलओ ( बथ लेवल ऑफिसर ) कर साथ बीडीओ श्री अरविंद कुमार ने एक महत्वपर्ण बैठक की। इस बैठक में आगामा का्यों की रणनीति तय की गई और कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में बताया गया कि मतदाता सूची का प्रकाशन प्रखंड मुख्यालय सहित सभी मतदान केंद्रों पर कर दिया गया है। अब अगले एक माह तक ' दावा-आपत्ति निवारण ' की प्रक्रिया चलेगी। जिन मतदाताओं ने अभी तक आवश्यक दस्तावेज अपलोड नहीं किए हैं, उन्हें दस्तावेज अपलोड करने लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है।इसके अतिरिक्त, प्रखंड स्तर पर एक दावा
निस्तारण केंद्र की स्थापना की गईं है, जहाँ आम नागरिक या राजनीतिक दल अपने स्तर से शिकायत दर्ज कर सकते हैंऔर अद्यतन मतदाता सूची का अवलोकन कर सकते हैं।बीडीओ श्री अरविंद कृमार ने स्पष्ट किया कि बीएलओ और सुपरवाइजरों के कारयों की वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा विशेष रूप से निगरानी की जाएगी। लापरवाही बरतने पर कड़ी कारंवाई की जाएगी। बैठक में यह भी बताया
गया कि अब तक कृल 1,62,473 मतदाताओं का डाटा अपलोड हो चुका है। वहीं 3,442 मृत मतदाता, 6,854 स्थायी रूप से पलायित मतदाता, तथा 1.791 दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाता चिह्रित किए गए हैं। बीडीओ ने सभी बीएलओ को निर्देश दिया कि वे भ्रमण कर जानकारी एकत्र करें, पात्र नागरिकों को जागरूक करें और समयसीमा के भीतर सभी प्रक्रियाएँ पूर्ण कर।

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0