आसमानी बिजली के पूरी तरह चपेट में आने के कारण मौके पर ही मृत्यु के शिकार हो गए

बांका(धोरैया)_प्रखंड क्षेत्र के ताहीरपुर गौरा पंचायत के ताहीरपुर गांव निवासी इकरामुल हक (40) जब अपने खेत में धान रोपाई हेतु काम करने गए तो आकाशीय बिजली की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। आसमानी बिजली के पूरी तरह चपेट में आने के कारण मौके पर ही मृत्यु के शिकार हो गए। मृतक के परिजनों का रो–रो कर बुरा हाल है। मृतक अपने पीछे तीन बच्चों सहित पूरे परिवार को छोड़ गए। खबर लिखे जाने तक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधि जिला परिषद "रफीक आलम" के द्वारा यह कहा गया की मृतक के परिवार को हर संभव संतावना राशि मुहैया कराई जाएगी। ताकि परिवार का भरण पोषण अच्छे से हो सके। ज्ञात हो के मृतक के पीछे परिवार के लिए कोई भी कमाने वाला नहीं रहा। तीन बच्चों में से दो लड़का और एक लड़की है जिसकी उम्र 12 से 4 साल के बीच का है। इकराम उल हक के मृत्यु की खबर सुनते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी।
स्रोत:–उजाला खबर
What's Your Reaction?






