डीएम ने शहरी क्षेत्र के कई वार्डो का भ्रमण कर गणना प्रपत्र सत्यापन कार्य का किया मुआयना
डीएम ने शहरी क्षेत्र के कई वार्डो का भ्रमण कर गणना प्रपत्र सत्यापन कार्य का किया मुआयना

समाहरणालय, भागलपुर
(जिला जन-सम्पर्क कार्यालय)
प्रेस विज्ञप्ति संख्या:- 1136
भागलपुर 23 जुलाई 2025, विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत गणना प्रपत्र संग्रह के उपरांत मतदाता सूची में अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृतक तथा मतदाता सूची में छूटे हुए मतदाताओं के नाम की सूची भागलपुर जिले के राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिला प्रतिनिधियों को 18 जुलाई 2025 को समीक्षा भवन में आयोजित बैठक में उपलब्ध कराते हुए उन्हें अपने बी एल ए के माध्यम से इसका सत्यापन करवा लेने का आग्रह किया गया था।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी द्वारा आदेश जारी करते हुए 23 जुलाई को प्रत्येक मतदान केंद्र में तथा शहरी क्षेत्र में वार्ड स्तर पर बीएलओ को अपने बीएलए, सहायक कर्मी तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर इस सूची का सत्यापन करने को निर्देशित किया गया था।
जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी द्वारा भागलपुर शहरी क्षेत्र के वार्ड संख्या 29, 69,70 सहित कई वार्डो में भ्रमण कर मतदाता सूची सत्यापन कार्य का मुआयना किया गया।
संयुक्त निदेशक जनसंपर्क,
भागलपुर
What's Your Reaction?






