बिहार बदलाव केन्द्र " मे बनेगा परिवार लाभ कार्ड, प्रति परिवार मिलेगा महीना बीस-बीस हजार 

बिहार बदलाव केन्द्र " मे बनेगा परिवार लाभ कार्ड, प्रति परिवार मिलेगा महीना बीस-बीस हजार

Jul 25, 2025 - 17:58
 0  1
बिहार बदलाव केन्द्र " मे बनेगा परिवार लाभ कार्ड, प्रति परिवार मिलेगा महीना बीस-बीस हजार 

जनसुराज पार्टी " परिवार लाभ कार्ड " शिविर लगाकर देना शुरू किया । शिविर का नाम "बिहार बदलाव केन्द्र" रक्खा गया है । आज शहर का पहला शिविर वार्ड एक मे लगाया गया जिसका उद्घाटन भागलपुर विधानसभा के संभावित प्रत्याशी प्रोफेसर देबज्योति मुखर्जी ने फिता काट कर किया । शंखध्वनि से सारा परिसर गुंज उठा । मौके पर प्रोफेसर देबज्योति ने कहा : जनसुराज जुमलेवाजी नहीं करता है । हम जो कहते हैं उसे लिखकर देते हैं और उसी का कार्ड बनाकर जनता को भी प्रमाणस्वरूप देते हैं ताकि आगे कार्डधारक को प्रति परिवार बीस हजार का लाभ गारंटी के साथ मिल सके । शहर के हर वार्ड मे शिविर लगना है और सभी परिवार का कार्ड बनना है । यह प्रयास आज तक नही हुआ था । जनसुराज हर परिवार को बीस-बीस हजार का लाभ दे रहा है लेकिन सरकार के उपर केवल दश हजार करोड का ही सालाना बोझ आ रहा है । यही हमारे संस्थापक आदरणीय प्रशांत किशोर जी का कमाल है । शिविर को सफल बनाने मे सम्राट सरखेल, नरेश तांती, निर्मल, मंजर, नीरज का विशेष योगदान रहा । शिविर मे लोग लाईन लगाकर कार्ड बनवा रहे हैं ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0